जडेजा का जलवा , रच दिया इतिहास

जडे़जा का जलवा,रच दिया इतिहास
1 / 3

1. जडे़जा का जलवा,रच दिया इतिहास

चेन्नई- आरसीबी पर चेन्नई सुपर किंग्स की  जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर चर्चा लूटी है. रवींद्र जडेजा ने IPL में इतिहास रचते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है. साथ ही रवींद्र जडेजा ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने IPL 2024 का शानदार आगाज किया है. IPL 2024 के ओपनिंग मुकाबले में येलो आर्मी ने चेपॉक के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  को 6 विकेट से पटखनी दी है. चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर चर्चा लूटी है. रवींद्र जडेजा ने IPL में इतिहास रचते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है. साथ ही रवींद्र जडेजा ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.  रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में सफल रन चेज के बाद सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. IPL में यह 27वां मौका था जब रवींद्र जडेजा सफल रन चेज के बाद नाबाद लौटे हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी IPL में 27 बार सफल रनचेज करने के बाद नाबाद लौटे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है. दिनेश कार्तिक IPL में 22 बार सफल रनचेज करने के बाद नाबाद लौटे हैं. पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी IPL में सफल रनचेज करने के बाद 22 बार नाबाद लौटे हैं.

Next