केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब US भी बोला

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब US भी बोला

शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने भी कड़ा ऐतराज़ जताया है. अमेरिका का कहना है कि "वह भारत के प्रमुख विपक्षी नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नजर रखे हुए हैं" 

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि "हम भारत की प्रमुख विपक्षी शख्सियत केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्ट्स पर नजर बनाए हुए हैं और देश में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं", अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि "हम मुख्यमंत्री केजरीवाल के निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं"। दरअसल केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बयान के बाद भारत ने जर्मनी के राजदूत को तलब कर कड़ी नाराजगी जताई थी. इस घटनाक्रम के बाद ही अमेरिका की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है.