IPL2024 से जुडा बडा खुलासा - तैयारी में लगी है BCCI

IPL2024 से जुडा बडा खुलासा - तैयारी में लगी है BCCI
IPL2024 से जुडा बडा खुलासा - तैयारी में लगी है BCCI

मुंबई- क्रिकेट प्रेमियों के लिए बडी खबर..आईपीएळ का दूसरा फेज भारत की बजाय एक बार किसी दूसरे देश में हो सकता है ...IPL 2024 यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। मैच के शेड्यूल को लेकर बात करें को बीसीसीआई ने अभी तक सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया है।

अब  ऐसी खबरें आ रही हैं कि अप्रैल-मई के दौरान होने वाले लोकसभा इलेक्शन के मद्देजर आईपीएल को भारत से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि देश के आगामी लोकसभा चुनावों और आईपीएल के मैचों की तारीखें क्लैश हो सकती है, यही कारण है कि बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे भाग को दुबई में कराने के प्लान पर काम कर रही है। लोकसभा इलेक्शन के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर बडा फर्क पडेगा और ऐसे में बीसीसीई किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नही है । पहले आईपीएल दुबई में खेला जा चुका है ।