पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूटा
धनबाद - बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. इस भीषण हादसे में पंकज त्रिपाठी के बहनोई का निधन हो गया तो वहीं, उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा धनबाद के जीटी रोड स्थित निरसा में हुआ है. हादसे में घायल बहन का इलाज जारी है.
बहन अस्पताल में भर्ती
पंकज त्रिपाठी की बहन को धनबाद के SNMMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई गोपालगंज से कोलकाता स्विफ्ट कार से जा रहे थे. निरसा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक्टर के बहनोई का निधन हो गया और बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.