सिंगापुर एयरलाइंस का नकली पायलट बन कर घूम रहा था,मचा हडकंप
सीआईएसएफ ने आरोपी को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया
नई दिल्ली- दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक नकली पायलट को पकड़ा है, जो पायलट की यूनिफॉर्म पहनकर एयरपोर्ट पर घूम रहा था. जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ ने आरोपी को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना 25 अप्रैल की है. एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया. सीआईएसएफ को इस शख्स पर शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि वो पायलट नहीं है. सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यूपी का रहने वाला है आरोपी - आरोपी सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट बनकर घूम रहा था. साथ ही उसने गले पर एक आईडी कार्ड भी लटकाया था. ताकि उसपर किसी को शक न हो सके. आरोपी की पहचान 24 साल के संगीत सिंह के तौर पर हुई है, जो कि गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. जांच में पता चला कि आरोपी ने बिजनेस कार्ड मेकर एप पर जाकर सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी आईडी कार्ड बनाया था. वहीं द्वारका इलाके से उसने पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी. उसने 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार को भी झूठ बताता रहा कि वो पायलट है.