नकुल नाथ की संपत्ति अब 700 करोड़

नकुल नाथ की संपत्ति अब 700 करोड़

छिंदवाड़ा - 2019 में देश के सबसे अमीर सांसद थे नकुल नाथ, 2024 में अब तक 630 करेाड़ से बढ़कर 700 करोड़ हुई नकुलनाथ की संपत्ति

2019 के लोकसभा चुनाव में संसद पहुंचे थे नकुल नाथ देश के सबसे अमीर सांसद तौर पर

2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से चुनकर संसद पहुंचे सांसद नकुल नाथ देश के सबसे अमीर सांसद थे। उसे दौरान उनके पास करीब 630 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 2024 में लोकसभा चुनाव के पर्चे में सांसद नकुल नाथ ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमें वे करीब 700 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं।

649,51,96,174 चल संपत्ति, 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति है

2024 में संसद में नकुल नाथ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 649,51,96,174 रुपये की चल संपत्ति है। तो वहीं 48,07,86,433 रुपये की अचल संपत्ति है।

नकुल के पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग

नकुल के पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग हैं। 1896 ग्राम सोने के आभूषण और 7.630 किलोग्राम चांदी भी है। आभूषणों की कुल कीमत 2.2 करोड़ रुपये है। नकुल के पास 6.46 लाख रुपये की एक पेंटिंग भी है। वहीं उनकी पत्नी प्रिया के पास 881.31 कैरेट के हीरे-जवाहरात हैं, उनके पास 2.75 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण हैं।