टी-20 में 400 चौके मारने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी,पीछे है विराट और रोहित

टी-20 में 400 चौके मारने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी,पीछे है विराट और रोहित
टी-20 में 400 चौके मारने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी,पीछे है विराट और रोहित

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. अपनी पारी में स्टर्लिंग ने 2 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की. अपनी पारी के दौरान आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बना दिया. दरअसल, पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में 400 चौका लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.उनसे पीछे बाबर आजम  हैं. बाबर ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 395 चौके लगाए हैं. वैसे, बाबर के पास पॉल स्टर्लिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. दोनों एक दूसरे से बेहद करीब हैं. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 361 चौके दर्ज है. रोहित शर्मा ने 359 चौके लगाए हैं. डेविड वॉर्नर के नाम T20I में 320 चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.