भारी विवाद के बाद बदला फैसला

इंदौर नगर निगम के रिमूवल गैंग से वापस ली गई आर्मी जैसी ड्रेस, विवाद के बाद बदला फैसला

भारी विवाद के बाद बदला फैसला

इंदौर - इंदौर में नगर निगम के रिमूवल दस्ते के कर्मचारियों को पहनाई गई ड्रेस वापस होगी दरअसल सेना की वर्दी के समान दिखने वाली ड्रेस पहनाने पर विरोध हो रहा था जिसके बाद ये फैसला लिया गया।सड़कों से अतिक्रमण हटाने वाली रिमूवल गैंग के बदन पर यह वर्दी 24 घंटे भी नहीं रह सकी। नेता प्रतिपक्ष बोले- 600 जोड़ी वर्दी का खर्च आयुक्त से वसूलें। इंदौर मेें रिमूवल अमला शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का काम करता है। कई बार काम के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित होती है। वैसे नगर निगम कर्मचारियों के लिए नीले रंग का ड्रेसकोड लागू है लेकिन रौब झाड़ने के लिए वो इसे नही पहनते है , सतना में भी पुलिस की वर्दी की तरह खाकी रंग का उपयोग करता है यह अतिक्रमण दस्ता।