भारत में कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी चिंता, मिले 324 केस

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट KP2 और KP1 के 324 केस मिले

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ी चिंता, मिले 324 केस

कोरोना वायरस के एक नए सब-वेरिएंट ने अब भारत में दस्तक दी है, इससे पहले इसने सिंगापुर में कहर बरपाया था। इंसाकोग (INSACOG) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, भारत में कोरोना के सब-वेरिएंट KP2 और KP1 के 324 केस मिले हैं।

ये दोनों वेरिएंट जेएन.1 वेरिएंट के उप-वेरिएंट हैं। कोरोना वायरस के म्यूटेशन को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है, जिसके चलते यह आंकड़ा सामने आया है। डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद जेएन.1 आया, और अब स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन के बाद KP2 और KP1 सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन सब-वेरिएंट्स में खतरे की संभावना कम है।